बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

डॉ. रघुवंश ने जहानाबाद सदर अस्पताल में रक्तदानकर बचाई बुजुर्ग की जान

Jehanabad: Dr. Raghuvansh saved the life of an elderly person by donating blood
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

परोपकार से बड़ा कोई धर्म नही है, इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण, बिहार के मुख्य प्रबन्ध निदेशक डॉ० रघुवंश मिश्र ने। पटना जिले के नदौल स्थितरघुकुल अल्ट्रासाउंड सेन्टर के डायरेक्टर डॉ० रघुवंश मिश्र को रक्तसेवा संस्था के माध्यम से जानकारी मिली कि जहानाबाद शहर के बाजार निवासी एक बुजुर्ग को ओ पॉजिटिव रक्त की सख्त आवश्यकता है। परिजन पिछले दो दिन से रक्त की उपलब्धता के लिये काफी भागदौड़ कर रहे थे। पूर्व में भी रक्त चढ़ाये जाने के कारण परिजन भी देने में असमर्थ थे। यह जानकारी जब रक्तसेवा के माध्यम से डॉ० रघुवंश मिश्र को हुई तो उन्होंने तुरंत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया।

यह उनका विभिन्न अस्पतालों और मामलों में 26वां रक्तदान था। रक्तसेवा अध्यक्ष रजनीश कुमार बिकु ने बताया कि डॉ रघुवंश मिश्रा एक नियमित रक्तदाता हैं। उनका यह कार्य अनुकरणीय है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: