Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

Dipa Karmakar SUSPENDED: DOPE Shame for Olympian gymnast

भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर दीपा करमाकर पर डोपिंग मामले में 21 महीने तक बैन

Dipa Karmakar SUSPENDED: DOPE Shame for Olympian gymnast
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। दीपा करमाकर को इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) हाइजेनामाइन का सेवन किया पाया था, जिसके बाद उनपर बैन लगा दिया गया है। दीपा करमाकर पर लगा यह बैन 10 जुलाई 2023 तक प्रभावी रहेगी।

कौन हैं दीपा करमाकर?

दीपा करमाकर त्रिपुरा की रहने वाली भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं। वह साल 2016 के रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं थीं। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में एफआईजी जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं।

क्या है हाइजेनामाइन?

यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, हाइजेनामाइन में मिश्रित एड्रीनर्जिक रिसेप्टर गतिविधि है, जिसका मतलब है कि यह एक सामान्य उत्तेजक के रूप में काम करता है। इसे WADA की 2017 में बैन पदार्थों की लिस्ट में जोड़ा गया था। हाइजेनामाइन एक दमा-विरोधी के रूप में काम कर सकता है। साथ हीं यह कार्डियोटोनिक भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कार्डियक आउटपुट बढ़ाने के लिए हृदय गति को मजबूत करता है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़