मंगलवार, मार्च 28Digitalwomen.news

CRPF jawan deployed at IB Director’s Delhi residence shoots himself dead

सीआरपीएफ के एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, आईबी डायरेक्टर की सुरक्षा में थे मौजूद

CRPF jawan deployed at IB Director’s Delhi residence shoots himself dead
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

नई दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक यानी ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के घर सुरक्षा में मौजूद था।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे। उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के बंगले पर थी। लेकिन शुक्रवार शाम 4:15 बजे ही राजबीर ने अपनी AK-47 से खुद को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: