
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के एक घर में गैस सिलेंडर से लगी आग, 11 लोग बुरी तरह से झुलसे

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में घरेलू कार्यक्रम के लिए बन रहे भोजन के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिनमें से चार लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के करण उनको इलाज के लिये झांसी रेफर किया गया है।
इस घटना राठ के SDM पवन पाठक ने बताया की कस्बे के मुगलपुरा इलाके के निवासी परमलाल साहू की पत्नी किशोरी देवी का बीते 2 दिन पहले बीमारी की वजह से निधन हो गया था। जिसकी वजह से शुक्रवार को घर में अस्थि विसर्जन शुद्धता का कार्यक्रम चल रहा था। तभी अचानक अस्थि विसर्जन शुद्धता कार्यक्रम में बन रहे खाने के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने की वजह से आग लगने की घटना घटित हुई।