

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद: शहर स्थित श्री साईं दर्शन मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का तीसरा दिन बहुत ही प्रेरक रहा। तीसरे दिन संगीतमय कथा की प्रस्तुति की गई।
कथा व्यास पुरुषोत्तम शरण महाराज ने भागवत कथा में वर्णित संसार की रचना से उपस्थित भक्तों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि मानव जीवन के कल्याण के लिए तीन मार्ग शास्त्रों में वर्णित है। जिसमें प्रथम भगवान की कथा सुनना भगवान की कथाओं की चर्चा करना एवं आत्म चिंतन करना सर्वश्रेष्ठ है। और यह सब प्राणायाम करने से सहज ही हो जाता है कथा व्यास ने कहा कि जीवन में कितना भी संकट हो भगवान की कथा श्रवण से सभी संकट तत्काल ही मिट जाते हैं।


सुख-दुख की चर्चा करते हुए कथा व्यास ने कहा कि यह सब हमारे कर्मों का फल है। इससे तनिक भी घबराना नहीं चाहिए आज इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं की मनोहर झांकियों की भी प्रस्तुति की गई कथा श्रवण करने के लिए आज मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया गया।