बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

Amul hikes milk price by Rs 3/litre with immediate effect

महंगाई का झटका, कंपनी ने अमूल दूध के दामों में की वृद्धि, नई कीमतें आज से ही लागू हुई

Amul hikes milk price by Rs 3/litre with immediate effect
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमूल दूध पीने वालों के लिए कंपनी ने आज कीमतों में इजाफा कर दिया है। सुबह-सुबह दूध का पैकेट खरीदने पर अमूल के ग्राहकों को इसकी बढ़ी हुई कीमत की जानकारी हुई। इससे पहले भी अमूल ने अपने दूध के दामों में वृद्ध की थी। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की जगह 66 रुपए प्रति लीटर, भैंस का दूध 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं।

Amul Milk New rate chart

कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का ए 2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गुरुवार को गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है।

Amul has increased prices of Amul pouch milk (All variants) by Rs 3 per litre: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited

Leave a Reply

%d bloggers like this: