शुक्रवार, मार्च 31Digitalwomen.news

Air India Express flight’s engine catches fire; all passengers safe

उड़ान के दौरान एयर इंडिया के विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी से कालीकट आ रही फ्लाइट वापस लौटी

Air India Express flight’s engine catches fire; all passengers safe
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से कलीकट आ रही फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है।
इस घटना के बाद आनन-फानन में फ्लाइट को वापस अबू धाबी में सुरक्षित लैंड कराया गया। फिल्हाल विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डीजीसीए ने घटना की पुष्टि की है और एक बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।

क्या है पूरा मामला:

डीजीसीए के अनुसार, घटना के वक्त फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया और विमान एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो विमान के पायलट ने एक इंजन से चिंगारी निकलती देखी, जिसके बाद विमान को तुरंत अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: