बुधवार, मार्च 29Digitalwomen.news

Adani no longer among world’s top 20 richest people as Adani Group sheds $108 billion in market value

दुनिया के अमीरों की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हुए अदाणी, रिपोर्ट के बाद 60% तक फिसले शेयर

Adani no longer among world’s top 20 richest people as Adani Group sheds $108 billion in market value
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अब तक दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की नेट वर्थ को बड़ा झटका लगा है। कुछ हीं समय पहले तक गौतम अदाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थें लेकिन अब वे टॉप 20 में भी नहीं है।

ब्लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, अदाणी टॉप 20 अमीरों लिस्ट से बाहर होकर फिलहाल 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अदाणी को एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग की संपत्ति में 12.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अदाणी की नेटवर्थ 58 अरब डॉलर घटी

बता दें कि सितंबर में अदाणी की नेटवर्थ 155.7 अरब डॉलर थी। लेकिन रिपोर्ट के बाद सोमवार को नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर रही। दिसंबर तक दुनिया के शीर्ष अमीरों में केवल अदाणी ऐसे अमीर थे, जिनकी संपत्ति में उस साल उछाल आया था। अदाणी अब दुनिया के अमीरों में 22वें नंबर पर खिसक गए हैं।

हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट में क्या है?

दरअसल में, वर्ष 2023 के 25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: