

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक ने भरी मीटिंग में अपना आपा खो दिया। यही नहीं उन्होंने गालियां भी दी। अब इस अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यह आईएएस अधिकारी गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वे एक बैठक के दौरान अधिकारियों से पहले बातचीत कर रहे थे और फिर अचानक गुस्से में गाली गलौच पर उतारू हो गए। आईएएस पाठक जूनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी का ये वीडियो बताया जा रहा है। केके पाठक मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव हैं।
#WATCH | Bihar Excise Principal Secretary KK Pathak was caught on camera abusing his junior officers.
— ANI (@ANI) February 2, 2023
(Source: viral video)
Note: Abusive language pic.twitter.com/VvxzeLAVvA
वे इस दौरान इतने गुस्से में थे कि बिहार के लोगों को भी उन्होंने काफी भला बुरा कहा है। उन्होंने बिहारियों की तुलना चेन्नई के लोगों से कर दी।केवल लोगों नहीं, इस वीडियो में यह भी सुना गया कि आईएएस अफसर डिप्टी कलेक्टर को भी मां बहन की गंदी-गंदी गाली दे रहे हैं और कह रहें हैं कि दो चार लोग मुझे लिखकर दो मैं इसकी बैंड बजाता हूं। इस घटना को लेकर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो के बारे में पता चला है। सुनील कुमार ने कहा वीडियो की सत्यता देखने के बाद जो भी इंक्वायरी होगी वह की जाएगी। वह इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार में कड़ा रोष व्याप्त है। सोशल मीडिया पर भी इस आईएएस अधिकारी को हटाने की मांग की जा रही है।