

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
झारखंड के धनबाद शहर में मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक दुखद हादसा हुआ। शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। यह आग अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर लगी। घटना के बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई है और चीख-पुकार की आवाज शुरू हो गई। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। देर रात तक राहत बचाव कार्य जारी रहा। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जिनमें दस महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।








आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। यह जानकारी धनबाद के डिप्टी कमीश्नर की ओर से दी गई है। हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आग लगने की यह घटना हुई है, जहां 50 से ज्यादा फंसे लोगों को मंगलवार देर रात तक रेस्क्यू किया जा चुका है।
एसएसपी धनबाद संजीव कुमार ने बताया कि अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। अपार्टमेंट में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई लोग मौजूद थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है।
जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। आग किस कारण से लगी है यह अभी सामने नहीं आ पाया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेंडर फटने की वजह से आग लगना बताया गया है, तो वहीं कहा यह भी जा रहा है कि तीसरे तल पर दीपक की लौ के कारण आग लगी और वह नीचे-ऊपर के तलों पर फैल गई। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से आग लगने की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।