
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विक्रम देव दत्त नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अगले महानिदेशक नियुक्त किये गए है। केंद्र सरकार ने शनिवार को उनके नाम की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद वह आगामी 28 फरवरी को मौजूदा डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार की जगह लेंगे।

बता दें कि विक्रम देव दत्त 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग के चेयरमैन हैं। 1989 बैच के आईएएस अरुण कुमार जुलाई 2019 से डीजीसीए महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।