
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने रविवार शाम को 13 आईएएस और 9 एचपीएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं । वहीं चार एचपीएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शासनादेश भी जारी कर दिए हैं।



आईएएस अफसरों में प्रियांशु मंडल को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रदीप कुमार ठाकुर को एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग का निदेशक, अनुराग चंद्र को आयुक्त नगर निगम धर्मशाला, अमित कुमार को निदेशक कार्मिक, वित्त और पावर कारपोरेशन लगाया गया है। जतिन लाल को प्रबंध निदेशक कौशल विकास निगम, गंधर्व राठौर को सेंटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा मंडल, सौरभ जस्सल को अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, निधि चंदेल को अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर, महेंद्र पाल गुज्जर को अतिरिक्त उपायुक्त मंडी, दिव्यांशु सिंघल को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़, ओम कांत ठाकुर को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करसोग, अभिषेक कुमार गर्ग उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बिलासपुर और गुरसिमर सिंह को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नूरपुर बनाया गया है।