दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, दृश्यता 25 मीटर पहुंची

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
दिल्ली-एनसीआर ठिठुरन भरी ठंड के बाद अब घने कोहरे ने अपना सितम ढाया है। कोहरे की चादर देर रात से ही फैली हुई है और साथ में ठंडक का भी वार है। दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम है। दिल्ली के सफदरगंज में विजिबिलिटी 25 मीटर, पालम में 50 मीटर मापी गई है तो वहीं रिज और धौला कुआं इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि वाहन चलाना दूभर हो रहा है।
और गिरेगा पारा, छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मध्य भारत में अगले एक दो दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में कोहरा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। यही हाल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में रहने वाला है।