
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली में पानी की सप्लाई को लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने बयान जारी किया है। जल बोर्ड की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि 12 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। लोगों से कहा गया है कि असुविधा से बचने के लिए पानी जमा करके रखें।
जल बोर्ड के मुताबिक, पानी की नई पाइपलाइन जोड़ने के चलते घरों में पानी नहीं आएगा।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के काम किया जा रहा है। इसके कारण अगले गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
जल बोर्ड के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों और कॉलोनियों में 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ”डीजेबी नई पाइपलाइनों के इंटरकनेक्शन पर काम कर रहा है, जो हैदरपुर जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I में पानी को ले जाती है। और यहां काम लगा हुआ है इस वजह से पानी नहीं पहुंच पाएगी।