
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जोशीमठ में तेजी से हो रहे भू धंसाव मामले पर पीएमओ में आज हाई लेवल की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य भी शामिल होंगे। इनके अलावा जोशीमठ जिला प्रशासन के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जोशीमठ के कई घरों में दरारें देखी गई हैं। कई घरों के नीचे से पानी बहने की तेज आवाज में सुनाई दे रही है। इससे थाने लोग काफी डर गए हैं। प्रधानमंत्री के आज के बैठक से पहले उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी ने बैठक बुलाई थी और जोशीमठ का दौरा भी किया था।