
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन यानी CBSE ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2023) की डेट में नए बदलाव किए हैं।
छात्रों के द्वारा लंबे समय से परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। जिसके बाद अब 09 जनवरी को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है। एग्जाम की नई डेट 07 फरवरी 2023 है।
सीबीएसई ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में जानकारी दी गई है कि 09 जनवरी को होने जा रही सीटेट परीक्षा को अब 07 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पहले की तरह ही लगभग 211 एग्जाम सिटीज़ में आयोजित की जायेगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जायेगी।
बता दें कि सीटेट परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए योग्य होते हैं।