
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक पक्षी फ्लाइट की राइट विंग से टकरा गया। फ्लाइट में करीब 150 से अधिक पैसेंजर सवार थे। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों को लगी एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फ्लाइट को पायलट से सुरक्षित लैंडिंग करा ली। हादसा मंगलवार की सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे के बीच का है। दरअसल, गो एयर की फ्लाइट G8-144 दिल्ली से पटना आ रही थी। पटना एयरपोर्ट पर गो एयर की यह फ्लाइट लैंड करने वाली ही थी कि उसी दौरान ये हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार, विमान का एक पछी क्षतिग्रस्त हुआ है और इंजीनियरिंग की टीम उसे ठीक करने में लगी है। तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है। विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 150 से अधिक यात्री विमान में सवार थे। विमान ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा। वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है।