
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि MCD की हार बीजेपी के नेता व विधायक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल एक वीडियो का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ने यह आरोप लगाया है। वीडियो के हवाले से यह आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने कथित तौर पर एक सफाई कर्मचारी के साथ एक चाबी को लेकर मारपीट की है। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में अपना प्रदर्शन कर रही है।


