जम्मू कश्मीर के सिधरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, तीन दहशतगर्द ढेर

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जम्मू-कश्मीर के सिधरा में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सिधरा क्षेत्र से आतंकियों के जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम बनाकर सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर दी। आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई गई। आतंकवादियों के पास एक ट्रक थी जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक भरा था।


सूचना के अनुसार आतंकी ट्रक से नगरोटा जा रहे थे जब सुरक्षा बलों ने उन्हें सिधरा पुल के पास रोका। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। फिल्हाल मुठभेड़ के कारण सिधरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।