बिहार के सीवान में वोटिंग से पहले प्रत्याशी को मारी गोली, पैसा बांटने का किया था विरोध

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। कड़ाके की ठंड और इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है जिसका असर मतदान केंद्रों पर भी देखने को मिल रहा है। मतदाता धीरे-धीरे बूथ पर पहुंच रहे हैं। सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी बूथ पर दंडाधिकारी, क्यूआरटी, पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर लाइव वेवकास्टिंग से निगरानी की जा रही है।
लेकिन इसी बीच सीवान में वोटिंग से कुछ घंटे पहले अपराधियों ने एक प्रत्याशी को गोली मार दी। घायल व्यक्ति की पहचान पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है। घायल नगर निगम चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार है। रात साढ़े 12 बजे आंदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घेर कर पिंट कुशवाहा को गोली मार दी। प्रत्याशी रात में लोगों से संपर्क करने निकला था। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी ने वोटरों को पायल और पैसा बांटने का विरोध किया था, इसी के चलते उसे गोली मार दी गई। फिल्हाल मामले की जांच की जा रही है।