
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां को देखने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद जा सकते हैं। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि हीराबा गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में रहती है। हीराबेन नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज के साथ वहां रहती हैं। 1923 को जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और मां की आशीर्वाद लिया था। इसी महीने गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद 4 दिसंबर को पीएम मोदी अहमदाबाद में अपनी मां से मिले थे।


बता दें कि 1 दिन पहले मंगलवार कोपीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्यों को कुछ हल्की चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मैसूर के जेएसएस अस्पताल भर्ती कराया गया। प्रह्लाद के साथ कार में उनके बेटे मेहुल सवार थे और बच्चे भी थे। मैसूर के करीब बांदीपुरा में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
