चंद्रा कोचर के बाद सीबीआई ने वीडियोकॉन के पूर्व एमडी वेणुगोपाल धूत को भी किया अरेस्ट

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
वीडियोकॉन लोन घोटाले में घिरे ग्रुप के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक से नियमों के खिलाफ जाकर लोन देने के मामले में की है। इससे पहले, शुक्रवार शाम को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में आरोप है कि जब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। इसके बदले चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था।