पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11:00 बजे देश को करेंगे संबोधित

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 25 दिसंबर को 11 बजे देश की जनता को मन की बात के जरिए संबोधित करने वाले हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2022 के आखिरी मन की बात होगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से पिछले हफ्ते अपने विचारों को भेजने के लिए आमंत्रित किया था ।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि इस साल 2022 की आखिरी मन की बात इस महीने की 25 तारीख को होगी। इस कार्यक्रम के लिए मैं आपके विचार प्राप्त करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। उन्होंने ट्वीट में आगे देशवासियों से कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि नमो ऐप, MyGov पर आप लिखे और इस नबंर 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कराएं।