बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े तेजस्वी यादव के करीबी की गोली मारकर हत्या, ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे बदमाश

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक दिनदहाड़े बढ़ता जा रहा है।
बिहार में एक नया मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
यहाँ आज शनिवार दोपहर हाजीपुर के मोकामा के केदार चौक पर अचानक से दो बाइक सवार बाइक सवार ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और एक-एक कर पांच गोली चलाते हुए दुकानदार अजय कुमार तिवारी की हत्या कर दी। बताया जाता है कि अजय कुमार तिवारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी भी थे। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। इस पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बता दें कि अजय कुमार तिवारी हाजीपुर में बिजली विभाग में लाइनमैन के पोस्ट पर भी तैनात थे और 2009 में उनके पिता महेश तिवारी की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है।