
तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ PCC के 12 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
एक ओर जहाँ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को जोड़ने में लगी है, दूसरी ओर पार्टी के नेता ही पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे हैं।
दरअसल में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के एक साथ 12 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इन 12 सदस्यों की ओर से दिए गए त्यागपत्र में पार्टी नेतृत्व पर स्थानीय नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया है।
उत्तम कुमार की ओर से आरोप लगाया गया है कि पीसीसी के 50% से अधिक सदस्य ऐसे नेता हैं जो हाल ही में टीडीपी से जुड़े थे। इससे पार्टी के लिए बीते छह साल से काम कर रहे नेताओं को निराशा हाथ लगी है। पत्र में कहा गया है कि तेलंगाना में केसीआर तानाशाही शासन चला रहे हैं। केसीआर को सत्ता से बाहर करने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत है।