बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

Meghalaya: Congress MLA Ampareen Lyngdoh resigns

मेघालय की कांग्रेस विधायक एंपरीन लिंगदोह ने पद से इस्तीफा दिया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Meghalaya: Congress MLA Ampareen Lyngdoh resigns
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय और त्रिपुरा दौरे पर गए थे। 1 दिन बाद यानी आज मेघालय की कांग्रेस विधायक एंपरीन लिंगदोह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ‌उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कांग्रेस से औपचारिक इस्तीफे की घोषणा की है। उन्होंने इस्तीफे का पत्र ट्वीट किया, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को टैग किया है।

Meghalaya: Congress MLA Ampareen Lyngdoh resignation letter

एंपरीन लिंगदोह मेघालय के ईस्ट शिलांग से विधायक हैं। लिंगदोह ने लिखा- पार्टी ने मुझे बहुत समर्थन दिया। इसके लिए मैं आभारी हूं। हालांकि, पार्टी के अंदर हाल में हुए घटनाक्रमों ने मुझे यकीन दिलाया है कि इसने अपनी दिशा खो दी है। पार्टी और नेतृत्व को इस पर विचार करने की जरूरत है। आत्मनिरीक्षण के सच्चे और ईमानदार प्रयास विफल रहे हैं। लिंगदोह ने आखिर में लिखा, मेघालय के लोगों से पार्टी का संपर्क टूट गया है और मुझे अब यकीन नहीं होता है कि यह मेरे लिए उनकी सेवा करने का सबसे अच्छा मंच है। इसलिए गहरे अफसोस के साथ मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से अपने औपचारिक इस्तीफे के लिए लिख रही हूं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: