अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हरा फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में किया प्रवेश

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस विश्व कप में सउदी अरब से अपना पहला मैच हारने वाली अर्जेंटीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटिना की टक्कर पिछले बार की उपविजेता क्रोएशिया से थी। क्रोएशिया ने पिछले मैच में ब्राजील को हराया था लेकिन आज लियोनेल मेसी की के सामने उनका जादू नहीं चला। मेसी और अल्वारेज की गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हराया। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने इस मुकाबले में एक गोल करने के साथ साथ एक असिस्ट भी किया, वहीं अल्वारेज ने दो गोल दागे।




मैच की शुरुआत में अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच बराबरी की टक्कर चल रही थी। जहां क्रोएसिया लगातार आटैकिंग गेम प्लान के साथ खेल रही थी वहीं अर्जेंटीना शुरू से संभल कर खेल रही थी। मैच के 34वें मिनट पर अर्जेंटीना को एक पेनॉल्टी मिला जिसे मेसी ने बहुत ही आसानी से गोल पोस्ट के अंदर पहुँचा अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई।