
न्यूजीलैंड में जूनियर कमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीतने वाली कृति राज सिंह पटना में हुआ भव्य स्वागत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
न्यूजीलैंड में जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में देश के साथ बिहार का नाम रोशन करने वाली कृति राज सिंह शुक्रवार को जब पटना एयरपोर्ट पहुंचीं तब हजारों लोगों ने भव्य स्वागत किया। राजधानी पटना के खुसरूपुर की रहने वाली कृति राज सिंह ने न्यूजीलैंड में चल रहे जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीता है। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में मिली इस जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई भी दी थी। शुक्रवार को कृति राज सिंह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पहुंचे थे। जैसे ही कृति एयरपोर्ट से बाहर निकली उनका भव्य स्वागत किया गया।