आदित्य ठाकरे ने पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से की मुलाकात, भाजपा ने साधा निशाना

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
शिवसेना के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे आज बिहार की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे।। मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे ने शॉल देकर तेजस्वी को सम्मान दिया। इसके बाद क्षत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति दी। इस मौके पर तेजस्वी के साथ मंत्री आलोक मेहता, एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे।




तेजस्वी यादव ने भी शॉल ओढ़ाकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया। तेजस्वी यादव ने आदित्य ठाकरे को अपने पिता लालू प्रसाद यादव की दो किताबें भी दीं। आदित्य ठाकरे के साथ प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देशाई भी मौजूद रहे। इसके बाद आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे। आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात पर भाजपा ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने ठाकरे और तेजस्वी की इस मुलाकात को लेकर कहा कि आदित्य ठाकरे दरअसल तेजस्वी यादव से मिलकर भ्रष्टाचार का गुर सीखना चाहते हैं, इसलिए ये यहां आ रहे हैं।