दिल्ली में तेजी से बढ़ने लगा प्रदूषण का ग्राफ, आनंद विहार में AQI 436 के पार पहुँचा

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
राजधानी दिल्ली में हल्की ठंढ के साथ साथ प्रदूषण के स्तर में भी बढ़त होने लगी है। बीते दिनों बारिश से कमी आई तो अब एक बार फिर दिल्ली का आसमान साफ रहने के साथ हवा खराब हो गई है। दिल्ली के कई इलाकों की हवा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में है तो कुछ जगहों पर गंभीर स्थिति बन गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आनंद विहार इलाके में आज यानी 16 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूंचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बीते दिन 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।