Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर सोशल साइट ट्विटर को खरीदने के लिए तैयार

Elon Musk Offers To Buy Twitter For $43 Billion
Elon Musk Offers To Buy Twitter For $43 Billion
Twitter confirms Elon Musk buyout offer
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क एक बार फिर सोशल साइट ट्विटर को खरीदने के लिए सक्रिय हो गए हैं। एलन मस्क की कुछ महीने पहले ट्विटर की साथ की गई डील एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गई है। खबर है कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने वाले हैं। मस्क ने अब इसे 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने का ऑफर दिया है। ट्विटर के इन्वेस्टर रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि कर दी है। ट्विटर इन्वेस्टर डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर कहा है कि हमें मस्क का पत्र मिला है । उनका इरादा डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर फाइनल करने का है। इससे पहले Bloomberg ने ये खबर दी थी कि मस्क ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। एलन मस्क के इस फैसले ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है। जिस मामले की सुनवाई अमेरिकी कोर्ट में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, मस्क ने उस डील को ही फिर से पटरी पर ला दिया है।‌‌ बताया गया था कि एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को इस ऑफर को लेकर पत्र भी लिख दिया गया है। उस चिट्ठी में नई डील को लेकर तमाम जानकारी दी गई है। अब ट्विटर ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया। इस डील और सोशल मीडिया साइट पर एलन मस्क के नए मालिक बनने की संभावनाओं के बीच बड़ी संख्या में कर्मचारियों में डर का माहौल देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों को यह डर सताने लगा कि वे अधिक अपमानजनक और गलत सूचनात्मक पोस्ट के द्वार खोल सकते हैं।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।