Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को दो सौ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में मिली जमानत

For Actor Jacqueline Fernandez, Court Relief In Rs 200-Crore Extortion Case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। बता दें कि पिछले दिनों 200 करोड़ के ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी से हुई पूछताछ के बाद ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन है, जिसके बाद पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया। जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थीं। 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की था जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है। जिसके बाद से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ गई थीं। हालांकि अब कोर्ट की तरफ से जैकलीन को राहत मिल गई है। उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है। जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से 21 सितंबर को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सात घंटे पूछताछ की थी। जिसमें लीपाक्षी ने सुकेश और जैकलीन को लेकर कई खुलासे किए थे। उसने ये कबूल किया है कि जैकलीन को कपड़े और गिरफ्ट देने के लिए सुकेश ने उसे तीन करोड़ रुपए दिए थे। लीपाक्षी एलावाड़ी ने भी कथित तौर पर कहा कि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद, जैकलीन फर्नांडिस ने उनके साथ हर समय संबंध तोड़ लिया था।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।