देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 1 महीने 10 दिन जिंदगी और मौत से जूझते रहे

Comedian Raju Srivastav passes away in Delhi at the age of 58
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

1 महीने 10 दिन जिंदगी और मौत से जूझने वाले देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। ‌कॉमेडी के दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक गिने जाने वाले राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जिंदगी और मौत के बीच एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन का निधन हो गया है। बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई थी। कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए । राजू श्रीवास्तव के निधन पर बॉलीवुड समेत उनके गृह जनपद कानपुर में शोक की लहर है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: