
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केरल के अलाप्पुझआ जिले के पुन्नमदा झील में खुद नाव चलाई

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के अलाप्पुझआ जिले के पुन्नमदा झील में आयोजित बोट रेस में हिस्सा लिया। इस दौरान वे खुद चप्पू चलाते नजर आए। इसी झील में हर साल फेमस नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजन भी किया जाता है। राहुल गांधी ने ट्विटर लिखा, ‘जब हम सभी एक साथ पूर्ण सद्भाव में काम करते हैं, तो ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे हम पूरा नहीं कर सकते’।
इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता ने केरल के अलाप्पुझा में वडकल समुद्र तट पर मछुआरों के साथ बातचीत की और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। राहुल गांधी ने बढ़ती ईंधन लागत, कम सब्सिडी, घटते मछली स्टॉक, अपर्याप्त शैक्षिक अवसरों और अन्य मुद्दों के बीच पर्यावरण को लेकर बातचीत की। बता दें कि कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबी पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो जम्मू-कश्मीर में सम्पन्न होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी और यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।