सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

JDU MLC and LJP MP Veena Devi’s Husband Dinesh Singh caught with huge cash at Patna Airport by Income Tax

जदयू एमएलसी दिनेश सिंह पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए, इनकम टैक्स विभाग कर रही है पूछताछ

JDU MLC and LJP MP Veena Devi’s Husband Dinesh Singh caught with huge cash at Patna Airport by Income Tax
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) के नेता और जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा गया है।
बता दें कि मंगलवार को एमएलसी दिनेश सिंह गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे और आज हीं पटना लौटे थे। इनकम टैक्स विभाग की टीम इनके पास कैश के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर ही उन्हें रोक लिया गया। पटना हवाई जहाज से उतरते ही टीम ने दिनेश सिंह की जांच शुरू कर दी। दिनेश सिंह को एयरपोर्ट के लाउंज में बिठाकर इनकम टैक्स की टीम की ओर से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: