शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

Anti-submarine ship INS Ajay to be decommissioned after 32 years of service

32 साल सेवा देने के बाद भारतीय नौसेना का जहाज ‘आईएनएस अजय’ रिटायर, 1990 में हुई थी तैनाती, उपलब्धियों से भरा रहा कार्यकाल

Anti-submarine ship INS Ajay to be decommissioned after 32 years of service
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

32 साल सेवा देने के बाद भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस अजय को विदाई दी गई। आईएनएस अजय का भारतीय नौसेना में कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। सोमवार को डिकमीशन सेरेमनी का आयोजन मुबंई स्थित नेवल डॉकयार्ड में किया गया। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के 400 से अधिक कर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। आईएनएस अजय को 24 जनवरी, 1990 को तत्कालीन यूएसएसआर में पोटी, जॉर्जिया में कमीशन किया गया था और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, महाराष्ट्र नेवल एरिया के संचालन नियंत्रण के तहत 23 वें पैट्रोल वेसल स्क्वाड्रन का हिस्सा था। जहाज 32 से अधिक वर्षों से सक्रिय नौसैनिक सेवा में था और अपनी शानदार यात्रा के दौरान, उसने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन तलवार और 2001 में ऑपरेशन पराक्रम सहित कई नौसैनिक अभियानों में हिस्सा लिया है। अजय के विदाई समारोह में वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान समारोह के मुख्य अतिथि थे। जहाज के पहले कमांडिंग ऑफिसर वाइस एडमिरल एजी थपलियाल एवीएसएम बार (सेवानिवृत्त) विशिष्ट अतिथि थे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: