बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा

Amitabh Bachchan again bought a house of 12000Sqft in Mumbai

Amitabh Bachchan again bought a house of 12000Sqft in Mumbai

Amitabh Bachchan again bought a house of 12000Sqft in Mumbai
Amitabh Bachchan again bought a house of 12000Sqft in Mumbai
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अगले महीने 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो जाएंगे। इसके बावजूद भी महानायक अभी भी उसी रफ्तार से फिल्मों में काम कर रहे हैं। पिछले दिनों 9 सितंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। ‌इन दिनों में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में होस्ट कर रहे हैं। ‌ बता दें कि अमिताभ बच्चन गाड़ियों के भी बहुत शौकीन। उनके पास कई इंपोर्टेड महंगी गाड़ियां हैं। अब अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक और आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। ‌ हालांकि अभी उन्होंने यह नया अपार्टमेंट कितने का खरीदा है यह मालूम नहीं हो सका है। अमिताभ बच्चन ने मुंबई में करीब 12000 स्क्वायर फीट में फैली प्रॉपर्टी खरीदी है। उन्होंने ये प्रॉपर्टी पार्थेनन सोसाइटी की 31वीं फ्लोर पर खरीदी है। उनसे जुड़े एक सोर्स ने इस बात को कंफर्म करते हुए ई-टाइम्स से कहा, ‘बिग बी यहां नहीं रहेंगे। उन्होंने इस प्रॉपर्टी को इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदा है’। अमिताभ बच्चन के पहले से मुंबई में 6 बंगले हैं। पहला ‘जलसा’, जो करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले हुआ है, उसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वे ‘जलसा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे। तीसरा बंगला ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘वत्स’ है। इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला ‘जलसा’ के ठीक पीछे खरीदा था। छटी प्रॉपर्टी, जो उन्होंने पिछले साल खरीदी थी। हाल ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। अमिताभ के पास अभी करीब 7 फिल्में हैं। इनमें ‘गणपत’, ‘ऊंचाई’, ‘घूमर’, Project K, ‘बटरफ्लाई’, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ और ‘गुडबाय’ शामिल हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: