सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

आसमान में अद्भुत नजारा, ओडिशा की धार्मिक नगरी पुरी में एयर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़

Suryakiran air show in Bhubaneswar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में शनिवार शाम को अलग नजारा दिखाई दिया है। इंडियन एयर फोर्स के हॉक एमके- 132 एयरक्राफ्ट के एयर शो को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। ‌एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम ने ओडिशा के पुरी में एयर शो के दौरान आसमान में कई तरह की कलाबाजियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान डायमंड, बैरल रोल और एरो हेड फॉर्मेशन बनाए गए। दो लाख से अधिक दर्शकों ने इस एयर शो का आनंद लिया। युवाओं को डिफेंस सर्विसेस में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए देश के कई शहरों में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन एयरफोर्स 26 और 27 सितंबर को गुवाहाटी में, 8 अक्टूबर को चंडीगढ़ में और 14 अक्टूबर को बरेली में भी एयर शो का आयोजन करेगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: