शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर पीसीबी और शाहिद अफरीदी के बीच बवाल शुरू हो गया है

Ex-Pakistan skipper Shahid Afridi revealed that Shaheen Afridi has gone to London for his injury rehabilitation on his own cost
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

शाहीन अफरीदी, वर्तमान पाकिस्तान के टॉप क्लास के बॉलर। बेहतर स्पीड और लाइन लेंथ उनकी स्ट्रांग जॉन रही है और उसके लिए वे हमेशा चर्चा में भी रहे हैं, लेकिन इस समय उनकी चर्चा इन सब के लिए नहीं बल्कि उनकी चोट के कारण हो रही है। चर्चा भी इस तरह की उनके चक्कर में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और शाहीन के होने वाले ससुर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों एक-दूसरे से बहस करने पर उतर गए हैं।


दरअसल, शाहीन अफरीदी के घुटने में चोट थी जिसके चक्कर में वे एशिया कप से बाहर हो गए। टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता है। शाहीन अफ़रीदी को पाकिस्तान की T20 वर्ल्डकप टीम में चुना ज़रूर गया है, लेकिन वो अब भी पूरी तरह से टूर्नामेंट खेलने के लिए फिट नहीं हैं। इस चोट के पीछे का असली खुलासा शाहिद अफरीदी ने एक टीवी शो पर कर दिया। शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में कहा,

अगर शाहीन की बात मैं करूं तो वो लड़का अपने खर्चे और टिकट पर खुद इंग्लैंड गया है। अपने पैसों पर रुका वहां पर। डॉक्टर मैंने अरेंज करवाये और उसने उनके साथ कॉन्टैक्ट किया है वहां और अब वो सारा कुछ कर रहे हैं। इसमें PCB कुछ नहीं कर रहा है।


शाहिद अफरीदी द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी पर लगाये इस डायरेक्ट आरोप पर बोर्ड ने भी अपना रिएक्शन दिया है। बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है। पीसीबी ने शाहीन अफरीदी और फखर जमान के इंजरी के बारे में बताते हुए कहा कि

PCB को यह बताते हुए और अपडेट देते हुए खुशी हो रही है कि शाहीन शाह अफ़रीदी लंदन में अपने रिहैब में शानदार प्रगति कर रहे हैं और ICC T20 World Cup 2022 ऑस्ट्रेलिया के लिए समय पर पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं। कहने की ज़रुरत नहीं है कि PCB हमेशा से अपने खिलाड़ियों के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने और रिहैब की जरूरतों को पूरा करती आई है और आगे भी करती रहेगी।

हालांकि पीसीबी ने शाहिद अफरीदी का डायरेक्ट जवाब नहीं दिया लेकिन उसने इशारों नाएं ही इस बात को समझाने की कोशिश की कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है। लेकिन जैसे ही पीसीबी का बयान आया उसके तुरंत बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी इसपर अपनी बात रख दी। वसीम अकरम ने कहा,

‘ये बहुत शॉकिंग है। वो हमारे टॉप के खिलाड़ी हैं। और अगर इस लड़के को हम नहीं देखेंगे और ये सच है तो ये ज़्यादती है। उनको सीधा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घुटने के सर्जन के पास भेज देना चाहिए था, लेकिन वो अकेला ये सब कर रहा है और जैसा कि मैंने कहा इस पर मैं अभी तक हैरान हूं।

हालांकि इस बात की सच्चाई इससे भी जानी जा सकती है कि पाकिस्तान क्रिकेट को नजदीक से फॉलो करने वाली महम गिलानी ने ट्वीट कर पाकिस्तान के सोर्स का हवाला देते हुए लिखा है कि ज्यादा खर्च वाले चोट या किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच खिलाड़ी अपने खर्चे पर करते हैं। पीसीबी उसमें कोई मदद नहीं करता।

Leave a Reply

%d bloggers like this: