
योग गुरु बाबा रामदेव जल्द हीं लेकर आयेंगे पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का आईपीओ, 5 सालों में 1 लाख करोड़ टर्नओवर का होगा लक्ष्य

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
योग गुरू बाबा रामदेव ने मार्केटिंग क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए एलान किया है कि स्टॉक एक्सचेंज पर पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों की लिस्टिंग का जायेगी।
इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसीन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाईल का आईपीओ लाकर इन कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पतंजलि ग्रुप का मार्केट कैपिटलाईजेशन 40,000 करोड़ रुपये है लेकिन पांच सालों में इसे एक लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।
राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार एक प्रेस कॉंफ्रेंस में बाबा रामदेव ने मीडिया को पतंजलि ग्रुप की कंपनियों के आईपीओ लाने का प्लान के बारे में जानकारी दी। बाबा रामदेव ने इस दौरान पतंजलि ग्रुप की विजन और मिशन 2027 को भी सामने रखा।
बता दें पतंजलि ग्रुप का रेवेन्यू 2021-22 में 10,664.46 करोड़ रुपये रहा है जो 2020-21 में 9810.74 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि 2021-22 में मुनाफा 740.38 करोड़ रुपये रहा था जो 2020-21 में 745.03 करोड़ रुपये रहा था।