
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से मची हाहाकार, लखनऊ में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत 1 घायल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है जताई है। और इसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है।
दरअसल में बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी है।
इस दौरान मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 35 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं जिसमें बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर जिला शामिल हैं।