शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

Punjab: High Court stays imprisonment of Daler Mehndi in human trafficking case

पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में राहत, पटियाला कोर्ट की सजा को हाईकोर्ट ने किया निलंबित

Punjab: High Court stays imprisonment of Daler Mehndi in human trafficking case
Punjab: High Court stays imprisonment of Daler Mehndi in human trafficking case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

Human trafficking के मामले में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को पटियाला की कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने निलंबित कर दिया है। सजा के खिलाफ अपील को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए एडमिट कर लिया है।

बता दें कि मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी की 19 साल पुराने मानव तस्करी के मामले में सुनाई गई सजा के खिलाफ अपील पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस मामले में पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए 16 मार्च 2018 को दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ दलेर मेहंदी ने पटियाला के एडिशनल सेशन जज के समक्ष अपील दायर कर चुनौती दी थी।

चार साल अपील पर चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 जुलाई 2022 को दलेर मेहंदी की अपील को खारिज कर सजा को बरकरार रखा। अपील खारिज होने के बाद दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट में रिवीजन पिटीशन दायर कर इसे चुनौती दे दी। याचिका में मेंहदी ने हाईकोर्ट से अपील की है कि जब तक उसकी सजा के खिलाफ अपील लंबित रहती है उसकी सजा पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट ने दलेर मेहंदी की अपील व सजा निलंबन की मांग पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: