Jammu & Kashmir: 11 killed as mini bus falls into gorge in Poonch district
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहाँ पुंछ के सवजियान इलाके में आज अहले सुबह एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में घायल कई लोगों को सेना की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
उपराज्यपाल ने जताया दुख

वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘पुंछ के सावजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मृतकों के परिजन को मदद के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
