
हैदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लगने से होटल में मौजूद 8 लोगों की मौत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
हैदराबाद में एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। शोरूम में लगी आग ऊपर लॉज और रेस्टोरेंट तक फैल गई। आग सोमवार रात करीब दस बजे लगी। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज किए जा रहे थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पुलिस ने बताया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर रीचार्ज यूनिट थी। आग यहीं से फैली। आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं काफी ज्यादा भर गया था और दम घुटने से लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त इमारत में 25 लोग थे। मौके पर मौजूद कई लोगों ने होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूद गए। हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि, कुछ लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हैदराबाद में इलेक्ट्रिक शो रूम में आग की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे ।