बुधवार, मई 31Digitalwomen.news

India Announce Squad For 2022 T20 World Cup; Jasprit Bumrah, Harshal Patel Return; Mohammad Shami in Standby

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी, चाहर-शमी को नहीं मिली जगह

Image via BCCI Twitter
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है। इस बार भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है तो वहीं मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को इसमें नहीं चुना गया है। हालांकि, स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शमी और चाहर को चुना गया है। उनके साथ श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।
इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में रवींद्र जडेजा भी नहीं हैं। वह चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एशिया कप के दौरान जडेजा को चोट लगी थी। उनकी सर्जरी हुई है और वह करीब चार से पांच महीने तक नहीं खेल पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।


भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 शेड्यूल :
20 सितंबर: पहला टी-20 (मोहाली)
23 सितंबर: दूसरा टी-20 (नागपुर)
25 सितंबर: तीसरा टी-20 (हैदराबाद)

Leave a Reply

%d bloggers like this: