शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

स्पेन के 19 साल के युवा कार्लोस अल्कारेज बने यूएस ओपन के नए चैंपियन, नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराया

Carlos Alcaraz defeats Casper Ruud for 2022 US Open title
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

यूएस ओपन को मेंस में भी नया चैंपियन मिला है। स्पेन के 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को न्यूयार्क में खेले गए फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे 20 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही अल्कारेज एटीपी रैकिंग में भी नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। अल्कारेज का यह पहला ग्रैंड स्लैम है। पिछले 17 साल की बात करें तो इस दौरान ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी अल्कारेज ही हैं। पिछले 32 साल में यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उनसे पहले 1990 में अमेरिका के पीट संप्रास ने 19 साल की उम्र में यूएस ओपन का खिताब जीता था। 2005 में राफेल नडाल ने 19 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन जीता था। अल्कारेज को पिछले साल यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का समाना करना पड़ा था।

Leave a Reply

%d bloggers like this: