शुक्रवार, मार्च 24Digitalwomen.news

16 सितंबर को देश के किसी भी थिएटर में दर्शक सिर्फ 75 रुपए में देख सकेंगे अपनी मनपसंद फिल्म

You can buy movie tickets priced at just Rs. 75 online this National Cinema Day
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

सिनेमा शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। देश में लाखों लोग महंगी टिकट होने की वजह से फिल्म नहीं देख पाते हैं। उनके लिए 6 दिन बाद सुनहरा मौका है। 16 सितंबर को भारतीय सिनेमा जगत अपना नेशनल सिनेमा डे मनाने जा रहा है। उस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपए में थिएटर में जाकर फिल्म देख सकेंगे। इसी महीने 3 सितंबर को अमेरिका ने भी अपना राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया था। उस दिन अमेरिका में भी सभी सिनेमाघरों में टिकट के दाम सस्ते कर दिए गए थे। अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सिनेमा जगत ने यह फैसला किया है। बता दें कि
कोविड के दौरान सिनेमा घर लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे थे। 16 सितंबर 2021 को जब वो अनलॉक हुए थे तो सिनेमा मालिकों ने राहत की सांस ली थी। इसलिए दर्शकों को धन्यवाद करते हुए इस साल एसोसिएशन नेशनल सिनेमा डे मना रही है। पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपये की मूवी टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे। इसका मुख्य मकसद हमने उन परिवारों को थियेटर तक लाना है, जिन्होंने अभी तक थियेटर जाकर फिल्म नहीं देखी। इस ऑफर को सिनेमाघर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन शुरू किया जाएगा। लेकिन अगर आप पहले से 75 रुपए में टिकट खरीदना चाहते हैं, तो थियटर काउंटर पर जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको इसमें टैक्स देकर टिकट खरीदनी पड़ेगी। इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हो चुकी है। जबकि, 16 सितंबर को डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘मट्टू की साइकिल’ और ‘सिया’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म को कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिल चुकी है। दर्शक यह सभी फिल्में 75 रुपए में देख सकेंगे। ऐसे में लगभग 200 से 300 रुपये किसी भी फिल्म के एक टिकट का प्राइस देने वाले दर्शकों को बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: