

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड के बीच शुक्रवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है। रिलीज के 3 घंटे में ही यह फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। यानी ब्रह्मास्त्र ऑनलाइन लीक हो गई। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम को लेकर सवाल उठा दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ब्रह्मास्त्र की टीम पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं कंगना ने ये तक कह दिया है कि अयान मुखर्जी ने 600 करोड़ रुपये जला दिए हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा बताया है। कंगना ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं। धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं। इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है, एक डायरेक्टर जिसने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म को फंड करने के लिए फॉक्स स्टूडियो को खुद को बेचना पड़ा। और कितने स्टूडियो इन फिल्मों की वजह से बंद होंगे । कंगना ने अपनी अगली स्टोरी में लिखा, जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगा दिए, 14 डीओपी बदले, 400 से ज्यादा दिन फिल्म शूट की, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले और 600 करोड़ फूंक दिए। साथ ही आखिरी समय पर फिल्म का नाम बदलने पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाई। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।