

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
करीब 4 महीनों तक मौत से जूझने वाली उत्तराखंड लक्सर की एसडीएम रहीं संगीता कनौजिया आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं। ऋषिकेश के एम्स में आज सुबह उप जिलाधिकारी रही संगीता कनौजिया का निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रशासन लॉबी में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि संगीता कनौजिया हरिद्वार जिले के लक्सर में उप जिला अधिकारी पद पर तैनात थीं। 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें ड्राइवर गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे में संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें पहले रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर ऋषिकेश के एम्स में रेफर किया गया। उनकी गर्दन और स्पाइनल में सर्जरी भी की गई थी। हालांकि बीच में खबर आई थी कि संगीता कनौजिया की सेहत में कुछ सुधार भी हो रहा है। लेकिन फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। संगीता को एम्स ऋषिकेश के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। आखिरकार आज संगीता की मृत्यु हो गई।