शनिवार, अप्रैल 1Digitalwomen.news

Indian-origin Suella Braverman appointed UK Home Secretary

ब्रिटेन की लिज ट्रस सरकार में भारतीय मूल की महिला सुएला ब्रेवरमैन बनीं होम मिनिस्टर

Indian-origin Suella Braverman appointed UK Home Secretary
Indian-origin Suella Braverman appointed UK Home Secretary
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

ब्रिटेन में सोमवार को निर्वाचित हुईं प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार में भारतीय मूल की महिला सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री (होम मिनिस्टर) बनाया गया है। ‌‌लिज ट्रस मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी थे। लेकिन आखिरी राउंड में वे लिज ट्रस से करीब 21 हजार वोटों से हार गए। दरअसल, प्रधानमंत्री की रेस में सुएला का भी नाम था, लेकिन रेस से बाहर होने के बाद उन्होंने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट की घोषणा कर दी है। सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की होम मिनिस्टर नियुक्त की गई हैं। वह भारतीय मूल की इकलौती महिला मंत्री हैं जिन्हें ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट में जगह दी है। वे प्रीति पटेल की जगह लेंगी। ब्रिटेन प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया है कि कंजरवेटिव सांसद सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन गृह विभाग का नया स्टेट ऑफ सेक्रेटरी यानी गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। सुएला साउथ ईस्ट इंग्लैंड के फारेहम से सांसद हैं। गोवा मूल की सुएला ब्रेवरमैन (42) वर्तमान में अटॉर्नी जनरल के पद पर हैं ।सुएला ब्रेवरमैन तमिल हिन्दू मां उमा और गोवा मूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज की बेटी हैं। सुएला ब्रेवरमैन की पढ़ाई-लिखाई ब्रिटेन में हुई है। उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और 2018 में रायल ब्रेवरमैन से शादी की थीं। सुएला ब्रेवरमैन नए प्रधानमंत्री के चुनाव की शुरुआत में लिज ट्रस के खिलाफ थीं। सुएला ब्रेवरमैन की मां भी राजनीति में काफी रुचि रखती थीं। कई बार चुनाव भी लड़ी थीं। उनकी मां पेशे से नर्स थीं। सुएला ने 2005 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं। वो लेसेस्टर ईस्ट से चुनाव लड़ी, जहां वो दूसरे नंबर पर रही थीं। पहली बार 2015 में कंजरवेटिव पार्टी से सांसद चुनी गईं और तब से वो लगातार सांसद हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: